Nadda's letter: देश के अलग अलग शहरों में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष के ज्वाइंट (Joint letter) के बाद अब बीजेपी BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा JP Nadda ने एक पत्र लिखा है. नड्डा ने ये लेटर वैसे तो देश के नागरिकों के नाम लिखा है पर इसमें कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि भारत का युवा अवसर चाहता है बाधा नहीं, विकास चाहता है विनाश नहीं. इसलिए विपक्ष (Opposition) से आग्रह है कि वो अपना ट्रैक बदल कर विकास की राजनीति (Develpoment) को अपनाए.
नड्डा ने कांग्रेस (Congress) राज के दौरान हुए दंगों की याद दिलाते हुए सवाल किया कि, कांग्रेस राजस्थान (Rajasthan)के करौली में हुई हिंसा पर शांत क्यों है. उन्होंने केरल और बंगाल का भी जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर बीजेपी कार्यक्रताओं की हत्या की जा रही है. महाराष्ट्र में दो कैबिनेट मंत्री जेल में है. कांग्रेस इस पर भी चुप क्यों है.
नड्डा के मुताबिक, पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने वौटबैंक की राजनीति करने वालों की आंखे खोल दी हैं.
साथ ही इस लेटर में नड्डा ने लोगों से आग्रह किया है कि, आगे की सोचें और योजना बनाएं कि हम सभी को कैसा महसूस होगा जब हम 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे.