केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) क्रिकेट (Cricket) के शौकीन है. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो बल्ला थाम लेते हैं. इसी कड़ी में रीवा (Rewa) में स्टेडियम के लोकार्पण (Inauguration of the stadium) के बाद उन्होंने बल्ला थाम लिया और बैटिंग करने लगे. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बैटिंग के दौरान सिंधिया ने एक गेंद पर जोरदार शॉट मारा, जिसे लपकने के लिए विकास नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता दौड़े, लेकिन गेंद हाथ में आने के बदले उनके सिर पर जा गिरा. जिससे वो लहूलुहान हो गए. इसके बाद घायल कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर में कई टांके लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: Tripura Election: बदले सियासी समीकरण के बीच चुनाव में किन चेहरों की है चर्चा, जानिए यहां
फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ता की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं पार्टी कार्यकर्ता का हाल चाल जानने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के कई नेता अस्पताल पहुंचे.