Jyotiraditya Scindia: एमपी में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि पार्टी के आदेश का पालन करना हर कार्यकर्ता का धर्म है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता, सियायत में सदैव कहा जाता है कि फ्रंट फुट पर ही बैटिंग होनी चाहिए". उन्होने कहा कि "बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश दिया जाएगा उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का धर्म होता है". कांग्रेस के चुनाव में प्रदर्शन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि राहुल गांधी आते रहे, उनका स्वागत है, लेकिन कांग्रेस की विदाई जनता तय करेगी"
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में हैं. 30 सितंबर को अपने पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 22 वीं पूण्यतिथि पर उन्होने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है.उन्होने कहा कि आज हमारे यहां एक सड़क का लोकार्पण और एक का भूमिपूजन हुआ है. ग्वालियर के लिए करीब 80 करोड़ की सौगात दी जा रही है...
Delhi viral video: बीच सड़क बाइक सवार पर सांड ने कर दिया हमला, देखिए Video...