Lok Sabha Election 2024: 'INDIA' गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "ये INDIA गठबंधन नहीं है, ये घमंडिया गठबंधन है. एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी. दूसरी तरफ असम में लाठियां और पत्थर चल रहे थे. पूरी असलियत जनता के सामने आ गई है."
वहीं बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि " INDI गठबंधन पहले से ही एक गैर-स्टार्टर गठबंधन था। ये कभी गठबंधन नहीं था और न कभी गठबंधन रहेगा। कागज पर भी इनका गठबंधन नहीं है। जो लोग आपस में रोज लड़ते रहते हैं ऐसे पार्टी का गठबंधन कैसे हो सकता है? इनको गठबंधन कहना ही गलत है.''
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं.''
Bharat Ratna: PM मोदी ने इस अंदाज में किया कर्पूरी ठाकुर को याद, लोगों से की ये खास अपील