तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल BRS नेता ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. मंगलवार को ही अदालत ने के कविता की हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया था.
इससे पहले अदालत ने अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि के कविता ने गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की और सबूतों को नष्ट करने का भी प्रयास किया. कोर्ट ने शक जताते हुए कहा था, "ऐसा लगता है कि राहत देने पर वो आगे भी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती हैं."
ED ने आरोप लगाते हुए कहा, "के कविता दिल्ली आबकारी नीति मामले में शामिल साउथ ग्रुप की मेंबर हैं." बता दें कि साउथ ग्रुप पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए AAP को 100 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप हैं.
Andhra Pradesh: कुरनूल के निकट तेकुर में उगादि उत्सव के दौरान 13 से ज्यादा बच्चों को लगा करंट