दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Bill) की मांग को लेकर टीआरएस नेता (TRS Leader) के कविता के नेतृत्व में 12 विपक्षी दलों के नेता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता का कहना है कि जिस तरह से पूरी दुनिया का विकास हो रहा है अगर उसी तेजी से हिंदुस्तान का भी विकास होना है तो महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में भी भागीदारी मिलनी चाहिए और इस क्षेत्र में भागीदारी मिलने के लिए महिला आक्षरण बिल को लाना बहुत जरूरी है. ये बिल 27 साल से लंबित है.
आपको बता दें कि कविता से 11 मार्च को ईडी दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पूछताछ करने वाली है.