K Kavitha: 'फैब्रिकेटेड है केस, मेरी गिरफ्तारी अवैध...' ये बयान दिया है दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार की गईं BRS नेता के कविता ने. दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी तक पहुंच गई है. ईडी ने कविता को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया. इस दौरान के कविता ने कहा कि, 'ये केस फैब्रिकेटेड यानी मनगढ़ंत है.' इसके साथ ही उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को भी अवैध करार दिया.
ED की कार्रवाई के खिलाफ BRS का प्रोटेस्ट
शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद ये उनका पहला बयान है. वहीं बीआरएस कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. तेलंगाना में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट जा रही BRS
वहीं, दूसरी ओर के कविता की गिरफ्तारी के खिलाफ BRS सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. BRS पार्टी टॉप कोर्ट से के कविता की याचिका पर तुरंत सुनवाई की अपील करेगी. के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं.
शराब कारोबारियों से जुड़े होने का आरोप
बता दें कि ईडी ने पहले दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं. ये 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं.
ED के दो समन को किया नजरअंदाज तो छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना में एमएलसी कविता ने जांच एजेंसी की ओर से उन्हें जारी किए गए कम से कम दो समन पर हाजिर नहीं होने के बाद ये कदम उठाया.