दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस नेता के. कविता की हिरासत को तीन दिन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को के. कविता की हिरासत को 26 मार्च तक बढ़ाया. ED ने बीआरएस नेता के. कविता को अदालत में पेश किया और अदालत में प्रवेश करने से पहले मीडिया से के. कविता ने कहा, ‘‘मेरी गिरफ्तारी अवैध है, अदालत में लड़ूंगी.’’ कोर्ट में BRS नेता के वकील ने जमानत याचिका दायर की. बता दें कि ED ने हिरासत अवधि पांच दिन बढ़ाने का अनुरोध किया.
Sunita Kejriwal ने पढ़ा CM का संदेश, बोलीं- 'जल्द आएंगे बाहर, मंदिर जाकर मांगें आशीर्वाद'