डॉक्यमेंट्री फिल्म 'काली' (Documentary film 'Kaali') के पोस्टर विवाद पर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. अब इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने केंद्र सरकार को पत्र लिख लीना के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की मांग की है. बतादें कि अगर लीना के खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look out notice) जारी हुआ तो वो देश छोड़कर नहीं जा सकती.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ट्विटर को लिखा पत्र
इससे पहले एमपी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए ट्विटर को पत्र लिखा था. एमपी सरकार ने ट्विटर को लीना के ट्वीट हटाने के लिए कहा है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) के निर्देश पर भोपाल के DCP (क्राइम) ने ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. जिसमें लीना के विवादित पोस्टर हटाने के लिए कहा गया था. इस पत्र में ट्विटर को साफ कहा गया है कि अगले 36 घंटे में आपत्तिजनक ट्वीट हटाए जाए.
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी था. पोस्टर के सामने आते ही देशभर में इस पर बहस छिड़ गई, और अगल-अलग जगहों पर विरोध होने लगा.