Kaali Movie Poster Controversy : लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री 'काली' (Documentary 'Kaali') की प्रोड्यूसर लीना का बचाव करने के बाद. पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है. हाल ही में TMC ने मोइत्रा की तरफ से देवी काली को लेकर दिए गए बयान से पल्ला झाड़ लिया था. हालांकि, महुआ मोइत्रा अभी भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को फॉलो कर रही हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
क्या है विवाद ?
दरअसल प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई की फिल्म के पोस्टर में काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे कान्क्लेव (India Today Conclave East 2022) में काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीला का बचाव किया. महुआ ने काली को मांस और शराब प्रेमी करार दिया. काली के पोस्टर के साथ ही अब महुआ के इस बयान पर भी सियासत गर्म है.
TMC ने क्या कहा था ?
महुआ मोइत्रा के बयान पर TMC ने ट्वीट कर कहा था कि इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2022 में सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर जो भी कहा है ये उनके खुद के विचार हैं और उनके ये विचार किसी भी तरह से पार्टी द्वारा समर्थित नहीं हैं. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है.
Nashik Murder: नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या, 'सूफी बाबा' के नाम से थे मशहूर