बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) के साथ सरकार बनाने के बाद से ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार बीजेपी (BJP) नेताओं के निशाने पर हैं. अब कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. विजयवर्गीय ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि विदेशों में जिस तरह लड़कियां अपना बॉयफ्रेंड बदलती हैं, नीतीश उसी तरह सहयोगी दल बदलते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीजा जी के साथ विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के लाल तेजप्रताप, बीजेपी ने साधा निशाना
दरअसल विदेश दौरे से लौटने के बाद इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर जब पत्रकारों ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा, तो इसके जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिहार में जिस दिन सरकार बदली, उस दिन मैं विदेश में था. वहां किसी ने बोला कि ऐसा तो हमारे यहां होता है कि लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री भी ऐसे ही हैं. पता नहीं कब किससे हाथ मिला लें, कब किसका हाथ छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें: UP News: यूपी में भी 'हैवान' टीचर , मात्र 250 रुपये के लिए कक्षा 3 के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला
बता दें कि नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना ली. इसके बाद से ही बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है और अवसरवादी करार दे रही है.