बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है लेकिन इस फैसले पर विजयवर्गीय ने कहा कि, "उनकी चुनाव लड़ने की बिल्कुल इच्छा नहीं है".
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, "चुनाव लड़ने का एक माइंडसेट होता है लेकिन अपने को तो जाना है, भाषण देना है...हम बड़े नेता हो गए हैं तो अब हाथ जोड़ने कहां जाएंगे".
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, "अपना काम है भाषण देना और निकल जाना और हमने तो यही सोचा था". कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, "प्लान बनाया था कि रोज 8 सभा करनी हैं, 5 हेलीकॉप्टर से और 3 कार से...पूरे चुनाव के लिए ये रणनीति भी बना ली गई थी".
कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, ठआप जो सोचते हैं, वो नहीं होता, वहीं होता है जिसमें भगवान की इच्छा होती है...अब भगवान की इच्छा यही है कि मैं चुनाव लड़ूं".
ISKCON: अपनी गौशाला की गायों को कसाइयों को बेचता है इस्कॉन: मेनका गांधी