अग्निपथ योजना को लेकर बवाल के बीच बीजेपी के नेता लगातार अग्निपथ योजना की अच्छाई गिनाने में लगे हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने (kailash vijayvargiya) अग्निपथ योजना को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए देश के लिए अग्निवीर योजना को सही बताया.
उन्होंने कहा कि अमेरिका, चाइना एवं फ्रांस में कांट्रैक्ट बेसिस पर सेना में भर्ती होती है. हमारे यहां सेना से रिटायर होने की आयु ज्यादा है. उसे कम करने का सरकार ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जब सेना से अग्निवीर का तमगा लेकर रिटायर होंगे और अगर मुझे भी इस बीजेपी की ऑफिस में सिक्योरिटी (गार्ड) रखना पड़े तो मैं अग्निवीर को ही प्राथमिकता दूंगा.
उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत देश के कई राजनीतिक दलों ने उन पर निशाना साधा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो. हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फिजिकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं क्योंकि वो फौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो BJP के दफ्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि अग्निपथ को लेकर सारी शंकाए दूर कर दी- बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने. ये सत्याग्रह इसी मानसिकता के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना में SpiceJet की फ्लाइट में लगी आग, बाल-बाल बचे 185 यात्री