महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj Arresting Controversy) को रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने खजुराहो से गिरफ्तार किया है...जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. यूं भी कह सकते हैं कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गए हैं.
विवाद की शुरुआत तब हुई जब एमपी के डीजीपी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर पूरे मसले पर स्पष्टीकरण मांगा. इसके बाद MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आ गया. मिश्रा ने कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है वह संघीय मर्यादा के खिलाफ है. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार को इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था.
बाईट- नरोत्तम मिश्रा
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: यूपी में अकबर इलाहाबादी हो गए अकबर ‘प्रयागराजी’ ! जानिए क्या है पूरा माजरा?
इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कहा कि सबसे पहले नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ये बताएं महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई से वो खुश हैं या नहीं और दूसरी बात ये कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. कालीचरण महाराज) परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है. 24 घंटे के अंदर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे.
बाईट- भूपेश बघेल