'कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था उन्हें बीफ पसंद है', ये दावा किया है महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने. समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, 'BJP ने उसी कंगना रानौत को टिकट दिया है, जिन्होंने एक्स पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है.'
ये कांग्रेस की गंदी संस्कृति - BJP
विजय वडेट्टीवार के बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया है. BJP प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने वडेट्टीवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये कांग्रेस की गंदी संस्कृति को दर्शाता है. वो मुद्दों पर हमसे नहीं लड़ सकती. ये पार्टी की पराजयवादी मानसिकता को दर्शाता है.
शाइना एनसी ने भी उठाए सवाल
BJP नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया और पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कंगना रनौत को लेकर की गई पोस्ट और सांसद रणदीप सुरजेवाला की ओर से हेमा मालिनी के खिलाफ की गई टिप्पणियों की ओर इशारा किया. शाइना एनसी ने कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी किसी भी विचार प्रक्रिया में इतनी कमजोर है तो मुझे लगता है कि इसका करारा जवाब 4 जून को मिलेगा जब भारत की महिलाएं कांग्रेस नामक इस महिला विरोधी पार्टी के खिलाफ बोलेंगी और वोट करेंगी.'
सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर की थी टिप्पणी
बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. भाजपा की ओर से कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के एक दिन बाद किए गए इस पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की एक तस्वीर दिखाई गई थी.
(Information Source: PTI)
ये भी पढ़ें: Modi Vs Kharge: खरगे की टिप्पणी पर PM का पलटवार, बोले- 'ये तो टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं'