बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)को लेकर पिछले कुछ समय से कयास लग रहे हैं, कि वो अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकती है. कंगना ने कुछ समय पहले राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (jairam thakur)से मुलाकात भी की थी. अब एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने कहा कि वो लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़े :'AAP विधायकों को खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपये तैयार, एक विधायक का 25 करोड़'
चुनाव लड़ने को तैयार कंगना
कंगना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi)जैसा महापुरुष इतिहास में एक बार ही आता है. शनिवार को कंगना एक चैनल के कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. राजनीति ज्वॉइन करने के सवाल पर कंगना ने कहा,'जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी मेरा पार्टिसिपेशन हो, वो मैं करूंगी और मैं अपने पार्टिसिपेशन के लिए तैयार हूं' वह हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh)से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. कंगना ने कहा कि अगर जनता चाहती है और अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं. कंगना आगे कहती हैं, 'जैसा कि मैंने कहा बहुत अच्छा होगा अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका देते हैं. निश्चित रूप से यह सौभाग्य की बात होगी.'
ये भी पढ़े :आपस में भिड़ गए पूर्व सीएम रघुवर दास और MLA सरयू राय के समर्थक
2014 के बाद हुआ ट्रांसफॉर्मेशन
कंगना का परिवार कांग्रेस (congress)को सपोर्ट करने वाला रहा है। कंगना ने कहा कि ‘2014 में मोदी जी के आने के बाद मेरे परिवार में अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. मेरे पिताजी ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हम आधिकारिक रूप से बीजेपी(bjp) में कन्वर्टेड हो गए कंगना कहती हैं. अब तो मेरे पापा सुबह उठते ही जय मोदी जी और शाम को सोते टाइम जय योगी जी बोलते हैं वो पूरी तरह बीजेपी में कन्वर्टेड हो चुके हैं.