Kanhaiya Kumar: कांग्रेस पार्टी ने पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी है. कन्हैया को NSUI का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कन्हैया कुमार को एनएसयूआई का इंचार्ज नियुक्त किया है.
इससे पहले रुचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थीं. जिन्होंने करीब ढाई साल पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जेएनयू के पूर्व छात्र नेता रहे कन्हैया बिहार के बेगूसराय से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. उससे पहले इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं.
इनमें राजस्थान और छत्तीसपढ़ में तो पार्टी के सामने वापसी की चुनौती है. वहीं मध्य प्रदेश में सत्ता पाने का संघर्ष. ऐसे में पार्टी अपने छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को और मजबूत करना चाहती है. ताकि, यूथ वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके.
यही वजह है कि पार्टी ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar)को एनएसयूआई का इंचार्ज बनाया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि कन्हैया का सियासी अनुभव युवाओं को एकजुट करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता रहे कन्हैया बिहार के बेगूसराय से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (giriraj singh) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. साल 2015 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(jnu) में पढ़ाई के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीत चुके हैं.