कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhiya Kumar) शनिवार को मोदी सरकार (Modi Goverment) के खिलाफ जमकर बरसे. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) देश के नौजवानों को अग्नि में झोंकने की योजना है. उन्होंने आगे कहा कि इस यौजना के विरोध में जो आंदोलन हो रहा है उसमें हिंसा नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हुए, कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप
'4 साल में रिटायर होने पर ब्याह कौन करेगा'
कांग्रेस नेता ने कहा देश के नौजवान सेना में नौकरी की उम्मीद में अपने गांव में बारिश, धूप, सर्दी और गर्मी में दौड़ते हैं. लेकिन इस योजाना ने उनकी उम्मीदों को कुचल दिया है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि '4 साल में रिटायर होने पर ब्याह कौन करेगा' यह बेसिक सी बात है.
'15 लाख के काले धन वाली है भाषा'
अंत में उन्होंने सेवामुक्ति पर मिलने वाले लगभग 11 लाख के रुपये को 15 लाख वाले काले धन की बात से जोड़ दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पैसा उसी अकाउंट में मिलेगा जिसमें काले धन वाला पैसा वापस आया है.