उदयपुर के कन्हैया लाल हत्या कांड (Udaipur Kanhaiya Lal murder case) में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 3 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है. कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर रेंज के IG हिंगलाज दान (IG Hinglaj Dan) और जिले के SP मनोज कुमार का तबदला कर दिया. इससे पहले उदयपुर में धानमंडी थाने के एएसआई भंवर लाल (ASI Bhanwar Lal) को निलंबित किया गया था. ASI भंवर लाल ने ही कन्हैयालाल की शिकायत पर आरोपियों से समझौता कराया था.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
अजमेर जेल में शिफ्ट हुए आरोपी
राजस्थान सरकार ने 10 जिलों के एसपी बदले हैं. अब विकास शर्मा (IPS Vikas Sharma) को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज को हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल (Ajmer Jail) में शिफ्ट कर दिया है. खुफिया विभाग ने दोनों की जान को खतरे की आशंका जताई थी.
उदयपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा
टेलर कन्हैयालाल मर्डर के बाद जिले के 7 थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन शुक्रवार को पहले से तय जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Yatra) कार्यक्रम के मुताबिक ही निकलेगी. यात्रा के लिए तय किए गए रूट पर कर्फ्यू में ढील दी गई है. मुस्लिम समुदाय भी पहले की तरह जुमे की नमाज अदा कर पाएगा. हालांकि शहर के दूसरे हिस्सों में कर्फ्यू कायम रहेगा और इस दौरान 4 से ज्यादा लोगों के जुटने की इजाजत नहीं होगी. मंगलवार शाम से ही शहर कर्फ्यू में है. मर्डर के बाद से दुकानें, बाजार बंद हैं और इंटरनेट पर भी रोक है.
Maharashtra में BJP का मास्टरस्ट्रोक! शिंदे को CM बनाकर साध लिए एक तीर से कई निशाने
28 जून को हुई थी हत्या
उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने कन्हैया की दुकान में आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या को इस्लाम के अपमान का बदला बताया था.