रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे NSUI के प्रभारी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने कहा कि एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फिल्मों में पहने कपड़ों में ज्यादा दिलचस्पी है लेकिन उन्हें राज्य की महिलाओं और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों की फिक्र नहीं है.
कन्हैया ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचारों की संख्या बढ़ती जा रही है और बेहतर होगा कि वो इस समस्या पर ध्यान दें. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान में दीपिका के भगवा रंग के कपड़ों पर आपत्ति जताई थी. वहीं कन्हैया कुमार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी महंगे गैस सिलेंडर के बहाने वार किया.