दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam)के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पॉलिटिकल रिएक्शन भी आने लगे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra)ने कहा है कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो गई है. उनको शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माताओं- बहनों की हाय लगी है.
ये भी देखे: शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे से पूछताछ कर रही थी CBI
'अगला नंबर केजरीवाल का है'
कपिल मिश्रा ने ट्वीट(tweet) करते हुए कहा, “शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार. शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माताओं- बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को. मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल (kejriwal)का है.”
ये भी पढ़े: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के CM केजरीवाल, कहा- ये BJP की गंदी राजनीति