Kapil Patil's Controversial Statement: केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल पाटिल (Kapil Patil) के एक विवादित बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है. भिवंडी के बागेश्वर धाम में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल पाटिल ने कहा कि अगर हम वक्त पर नहीं जागें तो तिरंगे में चांद (moon in the tricolor) दिखाई देगा, और अगर वक्त पर जागे तो तिरंगा चांद पर लहराएगा.
ये भी पढ़ें: Azam Khan: आजम को SC ने दिया 1 दिन का मौका, सेशंस कोर्ट दोष पर रोक लगाता है तो नहीं होगा रामपुर में चुनाव
कपिल पाटिल ने आगे कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि जात, पात, धर्म, पंथ इससे उठकर अगर कोई है तो वह इंसानियत का धर्म है. फिर भी एक बात जरूर कहूंगा. हम लोग हिंदुस्तान में रहते हैं. महाराज जी (यानी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री) हमें जगाने आए हैं, हम अगर समय पर जाग जाएंगे तो अच्छी बात है.
अब कपिल पाटिल के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सियासी गलियारे से लेकर आम लोग पाटिल के इस बयान की निंदा कर रहे हैं.