चुनावों में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व (Party leadership) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अब गांधी परिवार (Gandhi family) को कांग्रेस नेतृत्व का भार छोड़ देना चाहिए और किसी दूसरे नेता को इसका दायित्व दे देना चाहिए.
सिब्बल का यह बयान पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की ओर से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में अपना विश्वास दिखाने के बाद आया है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा कि वह न तो विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार से हैरान हैं और न ही सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास दिखाने के फैसले से. सिब्बल ने कहा कि 2014 से हम लगातार हार रहे हैं. हम एक के बाद एक राज्य हार रहे हैं. जहां हम सफल हुए, वहां भी हम खुद को एक नहीं रख पाए.
कपिल सिब्बल ने कहा कि 2014 से अब तक लगभग 177 सांसद और विधायक और 222 उम्मीदवार कांग्रेस छोड़ चुके हैं. किसी भी अन्य पार्टी में इतनी बड़ी संख्या में लोग पार्टी छोड़कर नहीं गए हैं.