Atiq Ahmed Murder: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर आठ सवाल खड़े किए हैं. सिब्बल ने देर रात तक जांच, पुलिस की ओर से मीडियाकर्मियों को आने की अनुमति देना और तीनों हत्यारों में से किसी ने भी बचने का कोई प्रयास नहीं किया जैसे सवाल पूछे हैं. बता दें कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf Ahmed) की तीन हमलावरों ने शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज (Prayagraj) में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कपिल सिब्बल ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, "मिटाने की कला, अजीब बात है- रात 10 बजे मेडिकल चेकअप के लिए ले गए, कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं थी, पीड़ितों को चलवाया, मीडिया से बात करने दी. इसके अलावा मौके पर मौजूद हत्यारे एक दूसरे को जानते नहीं थे. उनके पास 7 लाख से ऊपर के हथियार, अच्छी तरह से शूट करने के लिए प्रशिक्षित और सभी हमलवारों ने आत्मसमर्पण कर दिया."