CBI Raid: कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने जांच एजेंसी CBI पर जमकर कटाक्ष किया है. सिब्बल ने कहा कि 'पिंजरे का तोता' आजाद हो गया है. साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक टिप्पणी की थी, जिसमें कोर्ट ने CBI को पिंजरे में बंद तोता कहा था. इसी टिप्पणी को याद करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि पिंजरे में बंद तोते को अब खोल दिया गया है और उसके पंख अब भगवा हो गए हैं. उसका मालिक जो कहता है वो तोता करता है.
बता दें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर CBI की छापेमारी के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और जांच एजेंसी पर हमलावर है. गुरुवार को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापामार कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia CBI Raids: दो-चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, सरकार हमें झुका नहीं सकती- सिसोदिया
कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी. उन्होंने कहा, 'अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है.'