Kapil Sibal On Arun Goyal: 'कुछ गंभीर बात है जिसके आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया होगा...' इलेक्शन कमिश्नर अरुण गोयल के इस्तीफे पर ये बयान दिया है राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने.
'जाहिर है कुछ गंभीर बात है'
चुनाव आयुक्त के पद से अरुण गोयल के इस्तीफे पर बोले हुए कपिल सिब्बल ने कहा, 'ये निश्चित रूप से आश्चर्यजनक है. अगर चुनाव के ठीक पहले, जो कुछ ही महीने दूर है, आप इस्तीफा देते हैं - तो जाहिर है कि कुछ गंभीर बात है जिसके आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया होगा. मैं संभवतः उस कारण का अनुमान नहीं लगा सकता लेकिन जाहिर तौर पर मतभेद का कुछ तत्व है, खासकर जब उनका कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ था.'
कौन हैं अरुण गोयल ?
ये भी पढ़ें: Gujarat के मांडवी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर हुई शुरू, बारडोली में राहुल का संबोधन...जानें हर जानकारी