राजस्थान के करौली (Karauli, Rajasthan) में न्याय यात्रा निकालने जा रहे बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद तो जैसे हंगामा और बढ़ गया.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के खिलाफ न्याय यात्रा निकालना चाहती थी. इसके लिए भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM President) भी राजस्थान पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
तेजस्वी ने कहा कि मैं अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि यह अफगानिस्तान नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को आधुनिक मुस्लिम लीग बता दिया और कहा कि जो काम मुस्लिम लीग करती थी वो आज राहुल गांधी, अशोक गहलोत जैसे लोग कर रहे हैं.
उधर, दौसा करौली बॉर्डर पर बीजेपी की न्याय यात्रा को करौली में घुसने से रोका गया तो बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने यहां भी कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें| Khargone Riots: मैंने तलवारबाज को पकड़ा तो किसी ने मुझे गोली मार दी, SP की आपबीती
वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने करौली हिंसा को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot government) पर कई सवाल दागे हैं. ओवैसी ने जयपुर में कहा कि अगर अशोक गहलोत सरकार नहीं चाहती...तो करौली हिंसा नहीं होती. ये गहलोत सरकार की विफलता है. उन्हें खबर थी कि दंगा भड़क जाएगा. फिर भी उन्होंने जुलूस की अनुमति दी. उन्हें पता था कि आपत्तिजनक गाने बजाए जाएंगे, वे इसे रोक सकते थे.