राहुल गांधी की एक फोटो ट्विटर पर खूब वायरल (Rahul Gandhi Viral Photo) हो रही है. इस फोटो में राहुल गांधी की तुलना जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स (Karl Marx) से की जा रही है. इस फोटो में राहुल गांधी की लंबी दाढ़ी (Rahul Gandhi Long Beard) है. जो देखने में कार्ल मार्क्स की दाढ़ी जैसी लग रही है. कार्ल मार्क्स की फोटो के साथ राहुल गांधी की ये फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है.
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्र्स ने दिया इस्तीफा, गृहमंत्री और वित्त मंत्री पहले दे चुके हैं इस्तीफा
यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया
ट्विटर यूजर इस फोटो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पिद्दी का शोरबा. वहीं यूजर शिवम त्यागी ने लिखा- कार्ल मार्क्स आ गए राहुल गांधी के समर्थन में. एक यूजर मनोज शर्मा ने लिखा- राहुल गांधी, कार्ल मार्क्स बनने की राह पर.
तस्वीर का सच क्या है ?
दरअसल, राहुल गांधी की वायरल रही इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली फोटो को फोटोशॉप से एडिट कर राहुल गांधी की ढाड़ी को कार्ल मार्क्स जैसा बनाया गया है. कांग्रेस (Congress) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये फोटो ट्वीट की थी. जिसमें राहुल गांधी की दाढ़ी वायरल हो रही फोटो से छोटी है. फोटो के साथ लिखा है, योद्धा सा भाव है, संत सी मुस्कान. आज इसी के पीछे, सारा हिंदुस्तान. दरअसल उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी मुद्दा इसलिए बनी क्योंकि दाढ़ी के चलते 40 दिनों से यात्रा कर रहे राहुल के लुक में काफी बदलाव आ गया है.
BHU एग्जाम में पूछे गए बीफ से जुड़े तीन सवाल, गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा