दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुजरात में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को भगवद् गीता (shrimad bhagwat geeta) का पाठ पढ़ाए जाने के फैसले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने BJP सरकार के मंत्रियों की तुलना 'रावण' से करते हुए कहा कि 'उनके कर्म रावण की तरह हैं और वे गीता के बारे में बात करते हैं.'
The Kashmir Files: डायरेक्टर Vivek Agnihotri को दी गई Y कैटगरी की सुरक्षा, CRPF जवान करेंगे रक्षा
हालांकि सिसोदिया ने भगवद् गीता का पाठ (geeta in school) पढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से यह एक महान कदम है, लेकिन जो लोग इसका ऐलान कर रहे हैं, पहले उन्हें गीता के मूल्यों का पालन करना चाहिए. उनके कर्म रावण की तरह हैं और वे गीता के बारे में बात करते हैं.'
बता दें, गुरुवार को गुजरात सरकार (gujarat government) की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति के तहत अब प्रदेश के सभी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के तक के बच्चों को भगवत गीता के सिद्धांत और मूल्यों को पढ़ाया जाएगा.