Karnataka: रविवार को कर्नाटक में BJP को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 2 बड़े लिंगायत नेता एचडी थम्मैया और केएस किरण कुमार (Lingayat leaders HD Thammaiah and KS Kiran Kumar) 100 अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. करीब 2 दशक से बीजेपी के लिए काम कर रहे एचडी थम्मैया ने चिकमगलूर से चुनाव टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई और इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले- BJP ने कांग्रेस और NCP के साथ हाथ मिलाने के लिए किया मजबूर
इस बीच, बीएस येदियुरप्पा के एक अन्य कट्टर समर्थक किरण कुमार ने भी उचित मान्यता नहीं मिलने के कारण भगवा पार्टी छोड़ दी. कर्नाटक कांग्रेस के मुखिया डीके शिवकुमार (Karnataka Congress Chief DK Shivakumar) ने दोनों नेताओं का स्वागत किया है.