Karnataka Assembly Election: कर्नाटक दौरे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर विवादित बयान (Controversial Statement) दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक 'जहरीले सांप' (poisonous snake) की तरह हैं, आप सोचते हैं कि ये जहर है या नहीं. लेकिन आपने चख लिया तो आप मर जाएंगे. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) है और उससे पहले खड़गे के इस बयान को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने खड़गे के इस बयान को लेकर हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया कि इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिखती है. उन्होंने लिखा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बताया है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के 'मौत के सौदागर' से यह शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं. कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वो ये बात जानती भी है.
वहीं खड़गे ने कुछ ही देर बाद इस बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के बारे में बात नहीं की, वो कोई व्यक्तिगत बयान नहीं देते. खड़गे बोले कि मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा था वो बीजेपी की विचारधारा को लेकर कहा था.