कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आम जनता के साथ सभी राजनीतिक दलों के नेता, जो वहां के वोटर है. उन्होंने भी वोटिंग की है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोटिंग की अपील की है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कर्नाटक की जनता से पांच गारंटी को ध्यान में रखते हुए वोटिंग की अपील की है. इनमें महिलाओं के अधिकार के लिए वोट, युवाओं के रोजगार के लिए, गरीबों के उत्थान के लिए आएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें.
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 40 प्रतिशत मुक्त प्रगतिशील कर्नाटक का साथ में निर्माण करें.
वहीं कांग्रेस पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मै अपने सभी भाइयों एवं बहनों से अपील करते हूं कि यह वोट बदलाव के लिए करें. यह समय एक मजबूत, राज्य के विकास को लेकर फोकस और काम करने में सक्षम सरकार की है.