Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधनसभा चुनाव को लेकर राज्य में सर्गमियां तेज हैं. उम्मीदवारों का नामांकन भी जारी है, और इस बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन चर्चा का विषय बन गई, जिसकी वजह बेहद दिलस्चप है. दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार यंकप्पा कर्नाटक के यादगीर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक रुपये के सिक्कों में 10,000 रुपये की जमा राशि का भुगतान किया. जिससे गिनने की तस्वीर भी सामने आई है.
जनता से मांग कर इकठ्ठा किया पैसा
यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उधर, निर्दलीय उम्मीदवार ने दावा किया है कि उन्होंने यह पैसा अपने विधानसभा की जनता से चुनाव लड़ने के लिए मांगकर इकठ्ठा किए हैं. बता दें कि यहां 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है. वहीं, 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद राज्य में अगली सरकार का गठन होगा.