Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Former Chief Minister of Karnataka Siddaramaiah) ने कहा है कि उनका यह आखिरी चुनाव होगा. साथ ही कहा कि वह वरुणा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस चुनाव समिति ने कहा है कि इस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अंतिम फैसला लेंगे. दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि मैं वरुणा (विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ रहा हूं, क्योंकि मेरा पैतृक गांव इस निर्वाचन क्षेत्र में आता है. उन्होने कहा कि ये उनका अंतिम चुनाव होगा जिसके बाद वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होने कहा कि वरुणा से चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी आलाकमान ने मंजूरी दे दी है. हालांकि कांग्रेस चुनाव समिति ने कहा है कि राहुल गांधी इस पर अंतिम फैसला लेंगे.
Amritpal Singh: अमृतपाल के 'प्लान B' पर पंजाब पुलिस की नजर, 14 अप्रैल तक छुट्टियां रद्द
इससे पहले उन्होने कोलार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.उन्होने कहा था कि ऐसा नहीं है कि उन्हें चुनाव लड़ने में दिलचस्पी है लेकिन कोलोर के लोग चाहते हैं कि वो चुनाव लड़ें.