मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों के बाद कर्नाटक सरकार (Karnataka Government ) की पहली कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कांग्रेस के 5 चुनावी वादों को पूरा करने का एलान किया. सीएम ने गृह लक्ष्मी योजना (Griha Lakshmi Yojana) लागू करने का आदेश जारी करते हुए प्रदेश की हर गरीब परिवार की मुखिया महिला को ₹2000 प्रतिमाह देने और 'अन्न भाग्य योजना' (Anna Bhagya Yojana) के तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल का एलान किया है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan News : मौत के मुंह से कैसे सुरक्षित निकला 9 साल का मासूम, देखकर रह जाएंगे दंग
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि 22 मई से तीन दिन के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने राज्यपाल से विधायकों को शपथ दिलाने के लिए वरिष्ठतम विधायक आर वी देशपांडे को प्रोटेम स्पीकर बनाने का अनुरोध किया गया है.’’
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद पहले दिन ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया है. इन वादों में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति), हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल (अन्न भाग्य), बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं.