कर्नाटक के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस भाजपा को पछाड़कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. यहां शहरी स्थानीय निकाय के लिए 1184 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस ने 501 सीटों पर कब्जा जमाकर जीत का परचम लहराया है, जबकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 433 सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि, इस चुनाव में जेडीएस को केवल 45 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें | Punjab Election 2022: चन्नी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! आंगनबाड़ी वर्करों को मिला बड़ा तोहफा
राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस ने 42.06 फीसदी, बीजेपी को 36.90 फीसदी, जेडीएस को 3.8 फीसदी और अन्य को 17.22 फीसदी वोट मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक में 20 जिलों के 58 शहरी स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनावों में विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी दे दी. अहम ये भी है कि 205 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार और क्षेत्रीय छोटी पार्टियों के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इन चुनावों के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए हैं.
बता दें कि यह परिणाम 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण है।