Karnataka CM: कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर फैसला तो नहीं हुआ है, लेकिन पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Former CM Siddaramaiah) के समर्थक जश्न मनाने लगे हैं. सिद्धारमैया के समर्थक मिठाई बांट रहे हैं, आतिशबाजी कर रहे हैं और जमकर थिरक रहे हैं.
खबर है कि कांग्रेस बुधवार यानी आज शाम 6 बजे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी. बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Congress state president DK Shivakumar) पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं, और अब जल्द कर्नाटक के सीएम को लेकर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा.
बीजेपी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सिद्धारमैया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सिद्धारमैया ने ही कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरवाई थी. उन्होंने ट्वीट किया कि 2018 में तत्कालीन जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में विधायक शिकायत लेकर समन्वय समिति के अध्यक्ष रहे सिद्धारमैया के पास जाते थे तो वे कहते थे कि इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. वो विधायकों को भरोसा दिला रहे थे कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार को एक भी दिन नहीं रहने देंगे.