Karnataka CM delay: कर्नाटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के गृह नगर रामनगर (DK Shivakumar's home town Ramnagar) में उनके प्रशंसकों द्वारा जगह-जगह किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर बुधवार को जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई. शिवकुमार के विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा (Kanakapura) में विशेष तौर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सिद्धरमैया (Siddaramaiah) से पीछे रह गये हैं, जिसके बाद उनके प्रशंसक विरोध प्रदर्शन करने लगे.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला बुधवार देर रात तक या गुरुवार को लिये जाने की संभावना है और राज्य में अगले 48 से 72 घंटों में नयी कैबिनेट का गठन हो जाएगा.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक रामनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जहां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों और जिला कांग्रेस कार्यालय में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.