Karnataka New CM: कांग्रेस ने अभी तक कर्नाटक के लिए अपने मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है, जबकि 18 मई को निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ एक दिन बचा है. टॉप दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार (Siddaramaiah and DK Shivakumar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के साथ एक-एक बैठक भी की है.
The Indian Express की खबर के मुताबिक आलाकमान राहुल गांधी के साथ बंटा हुआ दिख रहा है. दरअसल राहुल गांधी चाहते हैं कि उन्हें विधायकों (MLA) के विचारों को ध्यान में रखना चाहिए, जबकि पार्टी खरगे ऐसा नहीं चाहते.
बता दें 16 मई यानी मंगलवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress chief Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी के बीच एक बंद कमरे में बैठक हुई थी. इसके बाद टॉप के दो दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ अलग-अलग बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला.