Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को होगा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी (congress) शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के शपथ समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, BSP चीफ मायावती, आंध्र प्रदेश के सीएम जगमोहन रेड्डी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के सीएम स्टालीन समेत सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) को निमंत्रण दिया है.
जाहिर है कांग्रेस पार्टी यह शक्ति प्रदर्शन 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए करना चाहती है. अब देखना होगा कांग्रेस के इस मंच पर कौन-कौन सी पार्टियां दस्तक देती हैं.
बता दें कर्नाटक में कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक हलचल रही. अंत में वहीं हुआ जिसकी उम्मीद सभी को थी. कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठेंगे.