Karnataka CM race: कांग्रेस अब तक कर्नाटक के सीएम पर फैसला नहीं ले पाई है, इस बीच बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंचे और आलाकमान से मुलाकात की. शिवकुमार सोनिया गांधी, खड़गे समेत अन्य नेताओं से मिले.
हालांकि, इस दौरान डीके शिवकुमार से मीडिया ने अध्यक्ष पद छोड़े जाने के बात पूछी तो वो भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई चैनल खबर चला रहा है कि मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा. इससे पहले सोमवार को पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. बता दें कि कर्नाटक में सीएम पद के लिए इन्हीं दो नेताओं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे है, अब देखना होगा कि आलाकमान किसे चुनती है.