Karnataka CM race: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के टॉप दावेदारों (Top contenders for the post of chief minister) में से एक कर्नाटक कांग्रेस (Congress) प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने मंगलवार को एक बैठक में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) से कहा कि उन्होंने 2019 में उनकी सरकार गिरने के बाद राज्य में पार्टी के पुनर्निर्माण में मदद की और अब मुख्यमंत्री बनने की बारी उनकी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार ने पार्टी चीफ खड़गे से कहा कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को पहले ही कर्नाटक में सरकार चलाने का मौका दिया जा चुका है और उनके कार्यकाल को 'कुशासन' करार दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिवकुमार ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं चुना जाता है तो वह पार्टी में केवल एक विधायक के रूप में काम करना पसंद करेंगे.