Karnataka News: निजी जेट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर विलासितापूर्ण जीवन शैली का दिखावा करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि कर्नाटक गंभीर सूखे से जूझ रहा है. किसान फसलों के नुकसान के साथ सबसे खराब संकट का सामना कर रहे हैं. इन सबके बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री दिखावा कर रहे हैं. इसके बाद सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की यात्रा के तरीके के बारे में पूछकर बीजेपी के तंज का जवाब दिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बी जेड जमीर अहमद खान के एक निजी जेट में बैठे होने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है.