Karnataka CM oath ceremony: कर्नाटक में ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, परमेश्वर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी-मीडिया रिपोर्ट्स
op
कर्नाटक में कौन-कौन बनेगी मंत्री
यहां देखें लिस्ट... ?
SLUG
20 मई को होगा कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
कर्नाटक में 10 संभावित मंत्रियों की सूची आई सामने
सिद्धारमैया कैबिनेट में परमेश्वर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
SUMM
Karnataka CM oath ceremony: 20 मई को कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. जिसको लेकर 10 संभावित मंत्रियों की सूची मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.
STORY
Karnataka CM oath ceremony: 20 मई को दोपहर 12:30 बजे सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित मंत्रियों की लिस्ट की सामने आ रही है. आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक 10 विधायकों की सूची सामने आई है. जो सिद्धारमैया सरकार में मंत्री बन सकते हैं.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट
1. परमेश्वर
2. रामलिंग रेड्डी
3. एचके पाटिल
4. एमबी पाटिल
5. केजे जॉर्ज
6. यूटी कधार
7. लक्ष्मी हेब्बलकर
8. सतीश जरकीहोली
9. एचसी महादेवप्पा
10. टीबी जयचंद्र
हालांकि अभी 10 ही नेताओं के नाम सामने आए हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि 25 से 26 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन! शपथ समारोह में विपक्ष के सभी दिग्गज