Karnataka CM Swearing-In Ceremony: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धरमैया (Siddaramaiah) आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं उनके साथ डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ ही कुछ विधायक भी मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President M. Mallikarjun Kharge) ने समान विचारधारा वाले कई दलों के नेताओं को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. राज्यपाल थावरचंद गहलोत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को दोपहर साढ़े 12 बजे कांतीरवा स्टेडियम में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसी स्टेडियम में सिद्धरमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
देश में 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ BJP से मुकाबले के लिए एकता के प्रयासों के बीच यह आयोजन विपक्षी दलों के लिए शक्ति प्रदर्शन का अवसर बन सकता है. खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के कई मुख्यमंत्रियों और नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
खरगे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया है.
सिद्धरमैया के सामने पहला चुनौतीपूर्ण काम सही संयोजन के साथ एक मंत्रिमंडल की स्थापना करना है, जो सभी समुदायों, क्षेत्रों, गुटों और विधायकों की पुरानी और नयी पीढ़ी के प्रतिनिधियों के बीच संतुलन स्थापित करे. कर्नाटक मंत्रिमंडल की स्वीकृत क्षमता 34 है, जबकि मंत्री पद आकांक्षी काफी अधिक हैं.
सिद्धरमैया 2013 में पांच साल के कार्यकाल के बाद कल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं पूर्व में सिद्धरमैया की सरकार में मंत्री रहे 61-वर्षीय शिवकुमार अगले वर्ष संसदीय चुनावों तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे.