कर्नाटक (karnataka) में कांग्रेस (congress) को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी ने रविवार को राज्य में अपने नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ये साफ हो जाएगा कि कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल की ये पहली बैठक रविवार शाम 5: 30 बजे होगी है. इस बैठक में विचार-विमर्श के बाद विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा. माना जा रहा कि सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. ऐसे में अब देखने होगा कि पार्टी किसे कर्नाटक की कमान देती है.
ये भी देखें: बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया स्वीकार
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 साल बाद अपने बल पर सत्ता में वापसी की है. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे घोषित हो गए हैं, कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी ने 66 सीटों पर जीत दर्ज कर है.
ये भी देखें: जैसे तैसे जीत पाया कांग्रेस का ये उम्मीदवार, मात्र 105 वोट से मिली जीत