Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस (congress) अध्यक्ष डीके शिवकुमार (dk shivakumar) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मंगलवार को मांड्या में एक रैली के दौरान वो लोगों पर 500-500रुपए के नोट उड़ाते नजर आए. दराअसल शिवकुमार श्रीरंगापट्ना (srirangapatna) में कांग्रेस की तरफ से आयोजित 'प्रजा ध्वनि यात्रा' में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से पर पैसे बरसाए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड शो में ढोल नगाड़ा बज रहा है. झंडे लहराए जा रहे हैं. तभी डीके शिवकुमार दाईं तरफ हल्का सा झुकते हैं. उनके हाथ में 500 रुपये के कई नोट दिखाई दे रहा हैं. इसके बाद वे बस के नीचे खड़े लोगों की तरफ इशारा करते हुए 500-500 के नोट उन पर उछाल देते हैं. इसके बाद चुनावी काफिला आगे बढ़ जाता है.