देश में कोरोना (Corona cases) के मामले 'सुनामी' की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. यही वजह रही कि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की जनसभाएं और रोड शो पर रोक लगा दिया है. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने कोविड प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए 11 दिनों की पदयात्रा शुरू की है. यह पदयात्रा कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना लागू करने की मांग को लेकर शुरू की गई है. रविवार सुबह रामनगर जिला के संगम से यह पदयात्रा शुरू की गई थी. इस पदयात्रा में भारी भीड़ देखी जा रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने इस पदयात्रा का नेतृत्व किया. हमारा पानी हमारा अधिकार थीम के तहत यह यात्रा निकाली गई है. जो अगले दस दिनों तक जारी रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित इस दौरान 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी. यह मामला इसलिए भी बेहद गंभीर है क्योंकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 12000 नए मामले सामने आए हैं.
और पढ़ें- बिहार: वैक्सीन की 11 डोज लेने का दावा करने वाले ब्रह्मदेव पर कार्रवाई, FIR दर्ज
सीएम बसवराज बोम्मई ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए यह पदयात्रा निकाली है. कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर कांग्रेस पार्टी को एक नोटिस भी जारी किया गया है. कानूनी प्रक्रिया के तहत इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.