जातिगत भेदभाव (caste discrimination) को मिटाने का संदेश देते हुए आपने कई नेताओं के वीडियो देखें होंगे लेकिन कर्नाटक (Karnataka) के कांग्रेस (Congress) विधायक जमीर ए खान (MLA Zameer Ahmed khan) ने एक कदम आगे बढ़कर इसकी बेहतरीन मिसाल कायम की है.
ये भी देखें । Viral Video: एक्टर अजय देवगन को कॉपी करने से आई शामत, खानी पड़ी हवालात की हवा...
वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सभा के दौरान विधायक जमीर दलित समुदाय के स्वामी नारायण को खाना खिलाते हैं और फिर उन्हें कहते हैं कि वो अपना झूठा खाना खिलाएं. स्वामी नारायण अपने मुंह से खाना निकालते हैं और विधायक जमीर के मुंह में खाना डाल देते हैं. झूठा खाना खाते ही आसपास खड़े अन्य लोग ताली बजाने लगते हैं और विधायक जी भी उत्साहित होकर मेज पीटते हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बता दें कि जमीर कर्नाटक के चामराजपेट से विधायक हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग विधायक जमीर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बहुत खूब विधायक जी ये है मेरा इंडिया.