Karnataka: कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन होगा इसको लेकर रविवार और सोमवार दिनभर चर्चा होती रही. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार (Karnataka Congress Chief DK Shivakumar) के बयान ने कांग्रेस पार्टी को थोड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने हम सब एक हैं और मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी इसलिए अब मंगलवार को दिल्ली जाऊंगा. मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी हाइकमान करेगा.
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की राय जानने के बाद अब तीनों पर्यवेक्षक जल्द ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और ऐसे में पूरी निगाहें पार्टी आलाकमान पर टिक गई हैं. खरगे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार के साथ मंत्रणा के बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के बारे में जल्द फैसला करेंगे.